



21 व 22 अक्टूबर 24 को दो दिवसीय कराते प्रशिक्षण मैक्स यूनियर सिटी पंडरी रायपुर कराते मास्टर हरीश साहू (अध्यक्ष – सोतेकान फेडरेशन दुर्ग ) व उनके टीम मृत्युजय साहू (अध्यक्ष– निर्भया आत्म रक्षा संस्था दुर्ग) माधुरी देवांगन ,बबिता साहू , संगम वर्मा द्वारा दिया गया जिसमे 76 बालिकाओं ने सीखे कराते के गुर जिसमे से 9 साउथ ऑफ्रिका की बालिकाएं भी कराते के लाभ लिया कराते के गुर सीखे आयोजक श्री राघव वर्मा ने कहा कि आज के माहौल को देखते हुए बालिकाओं के लिए कराते बहुत जरूरी है हर जगह हम हथियार लेकर नही चल सकते इसलिए कराते सीखकर हाथ और पैर को मजबूत कर अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकते है व कराते प्रशिक्षकों बहुत ही तारीफ की ऐसे मास्टर निशुल्क कराते सिखाने वाले बहुत कम मिलेंगे सभी का आभार माना व एनसीसी लिपटन ताराचंद साहू ने कहा कि कराते बालिकाओं के लिए बहुत जरूरी है ताकि विसम परिस्थिति में हम छेड़ने वाले को मुंहतोड़ जवाब दे सके सभी बालिकाओं को बधाई दी कराते मास्टर हरीश साहू ने बताया कि निर्भया आत्मरक्षा संस्था के बैनर तले सभी यूनियर सिटी में कराते का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसका बालिकाएं कराते का लाभ ले रही है व आत्मबल बड़ रहे है और स्टाफ गण भी भरपूर सहयोग मिल रहा है जिससे हमें सिखाने में आसानी हो रही है निर्भया आत्मरक्षा संस्था को रायपुर कलेक्टर श्री गौरव कुमार सिंह ने भी सराहा बालिकाओं के सुरक्षा के लिए बहुत अच्छा कार्य है प्रशिक्षकों को बहुत बहुत बधाई दी ।