संबर्सिबल पंप एवं दुकान में चोरी करने वाले एक महिला सहित 02 आरोपी महासमुंद पुलिस की गिरफ्त में

[adsforwp id="60"]

थाना साकरा एवं साइबर सेल की संयुक्त कार्यवाही

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया राजकुमारी चौहान ग्राम लोहराकोट महासमुंद थाना सांकरा में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 20/09/2024 को मै अपने मायके बसना चली गयी थी घर में कोई नही था कि 15,20 दिन बाद वापस घर आकर देखी तो मेरे घर के सामने बोरवेल में लगा 1 HP का सबमर्सिबल मोटर पंप एवं केबल वायर जुमला किमती 10000 रुपये को कोई अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया है कि प्रार्थिया कि रिपोर्ट पर थाना सांकरा में अपराध धारा 303(2) BSN का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस टीम के द्वारा एक महिला व व्यक्ति पुलिस हिरासत में लेकर चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किए और बताया कि ग्राम बल्दीडीह में मोटर पंप केवल वायर व अग्रवाल किराना स्टोर बसना से नगदी रकम 40000 रूपये चोरी करना व चोरी की समान व पैसा को जोगनी पाली में रखना बताये। पुलिस टीम के द्वारा आरोपियान के कब्जे से मोटर पंप, केवल वायर व अग्रवाल किराना स्टोर बसना से नगदी रकम 9000 रुपए जप्त कर थाना सांकरा में अपराध धारा 303(2)BNS कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]