



शोक संदेश
अखिल भारतीय वैष्णव विकास परिषद एवं ट्रस्ट, मुंबई की महिला अध्यक्षा, अखिल भारतीय वैष्णव विकास परिषद के राष्ट्रीय महासचिव श्रीमान लखनदास जी वैष्णव की धर्मपत्नी पत्नी श्रीमती कमला वैष्णव रायपुर (छत्तीसगढ़*) वालों का आज बुधवार दिनांक 23, 10, 2024 को स्वर्गवास हो गया है जिनका अंतिम संस्कार कल गुरुवार दिनांक 24, 10, 2024 को होगा
आज समाज ने एक अच्छी समाज सेविका खोई है सामाजिक क्षति हुई है!