



भारतीय दलित साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ राज्य के तत्वाधान में 20 अक्टूबर 2024 को गोडवाना भवन धमतरी में महर्षि वाल्मिकी जयंती के शुभ अवसर पर प्रतिभावान व्यक्तियों का सम्मान किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री धर्मेन्द्र कुमार शर्मा (आदर्श शिक्षक) राज्यपाल पुरस्कृत , अध्यक्षता श्री मति शुशीला देवी वाल्मिकी महासंरक्षक भारतीय दलित साहित्य अकादमी छग , विशिष्ट अतिथि के रूप श्री संजय मैथिल जी (शिक्षक) संरक्षक – शिक्षक कला प्रतिभा अकादमी (छग), श्री मति मीना भारद्वाज जी शिक्षक अध्यक्ष – शिक्षक कला प्रतिभा अकादमी छग उपस्थिति रहे 200 प्रतिभावान व्यक्ति को अवार्ड 2024 की मानद उपाधि का राज्य अलंकरण से नवाजा गया जिसमे दुर्ग जिले से पाटन ब्लॉक ग्राम – उरला से हरीश साहू को शिक्षा ,लोककला ,ग्रामों उत्थान,साहित्य ,नशाबंदी, वृक्षारोपण ,संस्कृति, अंधश्रद्धा उन्मूलन ,पर्यावरण व समाज सेवा जैसे रचनात्मक आंदोलन को सफल बनाने में योगदान दिया है जिसके लिए अवार्ड 2024 की मानद उपाधि ,,महर्षि वाल्मिकी ज्ञान रत्न अवार्ड ,,, से नवाजा गया
साथ ही साथ हरीश साहू जी (कथावाचक) का आगामी होने वाले तीन दिवसीय संगीतमय श्री राम कथा 22 नवंबर से 24 नवंबर ग्राम उरला आयोजित होगी उस पोस्टर का भी विमोचन किया गया जिसमे हजारों लोगों की भीड़ से जय श्री राम का नारा लगाना प्रारंभ हो गया इस अवसर पर मुख रूप से भारतीय दलित साहित्य अकादमी साहित्य छत्तीसगढ़ के प्रांता अध्यक्ष श्री जी.आर. बंजारे , व प्रेम साइमन जी कार्यालय सचिव भारतीय दलित साहित्य अकादमी छग उपस्थित रहे ,हरीश साहू (कथा वाचक )ने सभी अतिथि जनो व दर्शको का आभार माना और निरंतर सनातन धर्म के क्षेत्र में कार्य करने का विश्वास दिलाया ।