भिलाई 3 आजाद चौक में छत्तीसगढ़ी लोककला मंच *सोनहा बादर* ने मचाई धूम

[adsforwp id="60"]

सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति आजाद चौक भिलाई 3 के द्वारा छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध लोक सांस्कृतिक संस्था सोनहा बादर की प्रस्तुति किया गया।
सोनहा बादर ने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्यौहारों को व रहन सहन को अपने कला और संगीत से सजा कर दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया। सभी दर्शकों ने सोनहा बादर कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया और बहुत पसंद किया।
संस्था के संचालक गीतकार संगीतकार निर्देशक श्री जितेन्द्र कुमार साहू जी ने सभी दर्शकों और आयोजक समिति का आभार व्यक्त किया। इस आयोजन को देखने आसपास के गांवों से बहुत मात्रा में दर्शकगण आएं।
लोक सांस्कृतिक संस्था सोनहा बादर के अतिथि सदस्य सोहनलाल साहू पुर्व सैनिक उरला (बीएमवाय) की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर, शत्रुघन पटेल,चंद्रिका यादव, संजय ठाकुर पप्पू, नागेश भल्लावी, कैलाश बाहेतवार, रामकुमार साहू सहित समिति के सदस्य गण उपस्थित थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]