साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा के तहत उप पुलिस अधीक्षक देवांश राठौर द्वारा विद्यार्थियों व शिक्षकगणों को प्रोजेक्टर के माध्यम साइबर ठगी के संबंध में वर्तमान में हो रहे साइबर अपराध को कार्टून फिल्म व स्लाइड के जरिये दिखाकर किया गया जागरूक जागरूक

[adsforwp id="60"]

पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ नवा, रायपुर के निर्देशन पर पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग श्री रामगोपाल गर्ग के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक श्री एस. आर. भगत, अति पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार जोशी के पर्यवेक्षण में एस.डी.ओ. पी. बालोद श्री देवांश राठौर के नेतृत्व में जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों, साइबर सेल प्रभारी उनि जोगेन्द्र साहू एवं साइबर टीम द्वारा राज्य व्यापी साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा अभियान के माध्यम से आम नागरिकों को साइबर अपराध के प्रति किया गया जागरूक ।

अभियान के 13 दिवस पर जिला मुख्यालय बालोद के साइबर सेल बालोद कृष्णा किन्डरगार्डन स्कूल एवं शास. आत्मानंद उत्कृष्ठ इंग्लिश मीडियम विद्यालय, थाना गुण्डरदेही-शास. महाविद्यालय, चौकी पिनकापार ग्राम कुवागोंदी, थाना गुरूर-भरदा सप्ताहिक बाजार, थाना मंगचुवा-ग्राम पाटेश्वरधाम, थाना पुरूर-ग्राम बालोद गहन, बागतराई, हायर सेकेन्डरी स्कूल, चौकी कंवर-ग्राम गंगोरीपारा, चौकी संजारी-ग्राम सोरली, थाना-डौण्डी-ग्राम पद्देटोला साप्ताहिक बाजार, थाना महामाया- कुमुडकट्टा, ठेमाखुर्द, थाना सनौद ग्राम डोटोपार सप्ताहिक बाजार, थाना देवरी-ग्राम सुरसुली बाजार, थाना सुरेगांव-भुरकाभाट, थाना रनचिरई ग्राम कुथरेल, में कुल-1275 नागरिको को साइबर अपराध के प्रति सजग रहने व सुरक्षा के सभी सुझाव देकर लोगो को पाम्पलेट वितरण कर बैनर पोस्टर के जरिये प्रचार-प्रसार कर जागरूक किया गया साथ ही साथ साइबर हेल्पलाइन 1930 और नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल (cybercrime-gov-in) के उपयोग के बारे में जानकारी दी जाएगी। लोगों को X (ट्विटर) पर @cyberdost को फालो करने के लिए भी प्रेरित किया गया। जन जागरूकता अभियान के दौरान विशेष रूप से सोशल मीडिया, रेडियो, प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से जागरूकता फैलाई जाएगी। इसके अलावा, साइबर सेल बालोद द्वारा फेसबुक, X ट्विटर साइबर जन जागरूकता के जरीये अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जा रहा है,
उप पुलिस अधीक्षक देवांश राठौर द्वारा शास. आत्मानंद उत्कृष्ठ इंग्लिश मीडियम विद्यालय के विद्यार्थियों व शिक्षकगणों को साइबर क्राईम एवं साइबर सुरक्षा के संबंध में आनलाईन फ्राड, सोशल मीडिया एप्स साइट का उचित उपयोग, डिजिटल अरेस्ट, व्हाट्सएप फेसबुक मैसेंजर के जरिए अश्लील वीडियो कॉल कर ब्लैकमेलिंग, साइबर बुलिंग, ट्रोलिंग, ऑनलाईन फ्राड, एटीएम का सुरक्षित उपयोग, एटीएम कार्ड नंबर, सीवीवी नंबर, ओटीपी, शेयर नही करने, अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचने जैसे साइबर अपराधों से बचाव, हेतू महत्तवपूर्ण जानकारी साझा की गई। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साइबर सुरक्षा संबंधी संदेश, वीडियो और पोस्ट साझा किए जाएंगे। नुक्कड़ नाटक, शार्ट वीडियो, स्टोरी मेकिंग और अन्य गतिविधियों के माध्यम से भी जन जागरूकता फैलाई जा रही है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]