



पाटन, सेलुद के सेजस स्कूल मैदान में जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग दुर्ग द्वारा किया गया। जिसके पुरुस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य हर्षा चंद्राकर,अध्यक्षता मध्य पाटन मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू,
विशेष अतिथि उत्तर पाटन मंडल अध्यक्ष लोकमनी चंद्राकर, सरपंच खेमीन साहू, प्राचार्य एन. पी. देशकर,विलियम लकड़ा सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग दुर्ग सहित अन्य थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य हर्षा लोकमनी चंद्राकर ने कहा सभी प्रतिभागी को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी शिक्षा के साथ साथ खेल के क्षेत्र में भी आगे है। खेल में हार और जीत दो पहलू है। हार से कभी निराश नहीं होना चाहिए बल्कि आने वाला समय में अपने लक्ष्य को हासिल करने दुगुना प्रयास करने से निश्चित सफलता मिलती है। उसके लिए हमें लक्ष्य बनाकर कड़ी मेहनत करना चाहिए कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। पढ़ाई केवल नौकरी के उद्देश्य से ना करें बल्कि आत्म निर्भर बनने की सोच के साथ शिक्षा ग्रहण करें।
9 से 18 आयु वर्ग के 100मीटर दौड़ में प्रथम उषा साहू पाटन ,द्वितीय भावना यादव पाटन,400 मीटर दौड़ में प्रथम मुस्कान ठाकुर पाटन ,द्वितीय धारा निषाद दुर्ग,
तवा फेंक प्रथम तनुजा पाटन,ओमकुमारी धमधा, वेटलिफ्टिंग 40 किग्रा वर्ग में प्रथम रेशम पाटन ,द्वितीय लोकेश्वरी पाटन, 45 किग्रा वर्ग में प्रथम क्षमा पाटन, द्वितीय योगेश्वरी पाटन,रस्साकसी प्रथम धमधा, द्वितीय पाटन, वालीबाल प्रथम दुर्ग, द्वितीय धमधा,कुश्ती में प्रथम अंकिता दुर्ग, द्वितीय उर्वशी दुर्ग, खोखो में प्रथम दुर्ग द्वितीय पाटन की टीम रही।
18 से 35 आयु वर्ग 100 मीटर दौड़ में प्रथम पायल पटेल दुर्ग,द्वितीय किरण साहू पाटन,400 मीटर में प्रथम उमा साहू दुर्ग, द्वितीय तोशिका पाटन, तवा फेंक प्रथम नम्रता साहू पाटन,द्वितीय गायत्री धमधा,कुश्ती में प्रथमनेहा सेन दुर्ग,द्वितीय रमा सोढ़ी दुर्ग, बैडमिंटन प्रथम आशु राजपूत पाटन,रस्साकसी प्रथम दुर्ग की टीम रही। सभी विजेता प्रतिभागियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मंच संचालन संतोष यादव ने एवं आभार प्रदर्शन जयंत वर्मा ने किया ।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि खेमलाल साहू, मंडल अध्यक्ष सेलुद सरपंच श्रीमती खेमिन साहू, रमेश साहू, प्राचार्य नरेंद्र प्रकाश देशकर, प्राचार्य श्रीमती मुन्नी बाई बंजारे,
अधिकारी -सहायक संचलक श्री विलियम लकड़ा जी, पोखन लाल साहू, पाटन प्रभारी जयंत वर्मा , श्रीमती शकीला देवदास,संतोष यादव,बालाराम साहू, संजय निषाद, प्रदीप भुआल, सोलेन साहू, भारत साहू, नरेश साहू, टिकेश साहू, ललित साहू, अशोक रिगरी दुर्ग प्रभारी, कौशलेन्द्र पटेल धमधा प्रभारी, उषा श्रीरेंगे, नीता सोनी, जय बेंद्रे, छाया प्रकाश राव, शुदा बलिहारे, शिव रजक, दुष्यंत महोबिया, पवन यादव , दुर्गेश शुक्ला, उमेश निर्मलकर जी रहे.