



अंडा , दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के नगर पंचायत उतई में पी आई सी की की बैठक सम्पन्न हुई। बेठक की अध्यक्षता नगर पंचायत उतई के अध्यक्ष डिकेंद्र हिरवानी ने की।बैठक में नगर मे लगभग 223.98 लाख रु के विकाश कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई। जिसमे 15 वे वित्त अंतर्गत वार्ड न 3 मे चंद्राकर हार्डवेयर से पानी टंकी तक रोड चौड़ीकरण 4.33 लाख रु, वार्ड न 2 गोपाल मोबाईल दुकान से कन्या शाला क़े सामने इंटरलोकिनिंग कार्य 1.64 लाख, वार्ड न 9 गणेश मंदिर क़े पास रोड चौड़ीकरण 4.76 लाख, 15.30 लाख रु से आर सी सी नाली निर्माण, वार्ड न. 8 कड़रा तालाब जीर्णोद्धार/सौन्दर्यीकरण कार्य 39.71 लाख रु वार्ड न 3 नाऊ डबरी तालाब जीर्णोद्धार/सौन्दर्यीकरण कार्य 42.91 लाख, वार्ड न 9 डबरी तालाब जीर्णोद्धार/सौन्दर्यीकरण 28.25 लाख रु, वार्ड न 11 आदर्श नगर डबरी तालाब जीर्णोद्धार/सौन्दर्यीकरण कार्य 24.63 लाख रु, नान मिलियन प्लस सिटी वाटर सेक्टर अंतर्गत निकाय छेत्र मे हैंड पम्प मे ऑटो मेटीक वाटर क्लोरिनेशन सिस्टम 19.95 लाख रु, टाइट ग्रांड ठोस अपशिस्ट प्रबंधन अंतर्गत वाहन उपकरण सामग्री 35.50 लाख रु की स्वीकृति,वार्ड न 8 टेकसींग कोसरिया घर क़े पास मंच संधारण एवं वार्ड 15 आजाद चौक क़े पास मंच संधारण कार्य, पटवारी कार्यालय क़े पास शासकीय भूमि मे पटवारी आवास एवं 1000 sq fit जमीन समरस सियान सदन क़े लिए जमीन अबटन एवं अध्यक्ष क़े अनुमति से वार्ड न 13एवं 14 शीतला मंदिर क़े पास सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य 10.00 लाख रु की कार्य एवं वार्ड न 7 मंगल भवन क़े पास stf निर्माण कार्य जिसमे नगर क़े नाली से बहने वाली गंदे पानी को पाईप लाइन क़े माध्यम से stf क़े माध्यम से फ़िल्टर करने क़े कार्यों की स्वीकृति किया गया। जिसमे नगर पंचायत उतई के अध्यक्ष डीकेन्द्र हिरवानी उपाध्यक्ष रविन्द्र वर्मा, लोकनिर्माण प्रभारी तोषण लाल साहू, सुरता सिंह गढ़े, किरण गोस्वामी, बीरेंद्र गोस्वामी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेन्द्र नायक, उप अभियंता भुवन कौशिक, लुकेश्वरी देवांगन, योगेश साहू थे। यह प्रस्ताव पास कर शासन को प्रेषित किया गया।
एम डी युसूफ खान ✍🏾✍🏾
Ⓜ️ 9179799491