जनजातीय गौरव स्मृति कार्यक्रम का आयोजन शासकीय औघोगिक प्रशिक्षण संस्था दुर्ग में आयोजित

[adsforwp id="60"]

,, जनजातीय गौरव स्मृति दिवस मनाया गया,,


गुण्डरदेही/ छ. ग. राज्य के जनजातीय समुदाय तथा उनकी परंपराओं का छत्तीसगढ़ के इतिहास, संस्कृति, कला एवम अन्य क्षेत्रों में विषेश योगदान एवम गौरवशाली अतीत को सम्मानित करने हेतु,, जनजातीय गौरव स्मृति कार्यक्रम का आयोजन शासकीय औघोगिक प्रशिक्षण संस्था दुर्ग में आयोजित की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर दुर्ग धीरज बाकलीवाल थे, मुख्य वक्ता सतीश गोकुल पंडा, जनजाति गौरव समाज के वक्ता एवम पूर्व सांसद प्रतिनिधी थानसिंह मंडावी थे। कार्य क्रम के प्रथम चरण में जनजातीय महापुरुष के छाया तैल चित्र पर पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षणार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार के जनजातियों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे गीत, गायन, भाषण, निबन्ध, नृत्य एवम पोस्टर मेकिंग, विडियो एडिटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें चयनित प्रशिक्षनार्थियो को प्रथम व द्वितीय पुरस्कार एवम प्रमाण पत्र वितरण किया गया

इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य ए के टेंभोकर, प्रशिक्षण अधिकारियों एवम कर्मचारियों ए. ए. मंसूरी, बृजेश कुमार जांगड़े, मीना कुमारी, बी कुमार, एम ज्योति प्रसाद, पुष्पेन्द्र सिंह, निमिष दुबे, क्रान्ति कुमार क्षत्रिय, देवी लाल साहू, प्रांजल तिवारी, डोमेंद्र ठाकुर, राजीव सिंह कलचुरी, नीलकंठ जांघेल, लुपेश कुमार कुर्रे, सुखैन कुमार ठाकुर, सुशील कुमार श्रीवास्तव, मिथलेश सोनखुटिया, देवेन्द्र देवांगन, श्रीमती रत्ना शर्मा, पुष्पा देवांगन, प्रीति देवांगन, मीनाक्षी ठाकुर, सुप्रिया प्रसाद, हेमलता वर्मा, तृप्ति वर्मा, कमलेश्वरी साहू, विनिता जनार्दन, दुर्गा निषाद, स्मिता तिवारी, पूजा साहू, तारा निर्मलकर सहित प्रशिक्षनार्थियों का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]