मनवा कुर्मी समाज के नव निर्वाचित केंद्रीय अध्यक्ष एवम राजप्रधानों का होगा 21 अक्टूबर को नरदहा में शपथ ग्रहण ,सादगी पूर्ण होगा आयोजन

[adsforwp id="60"]

छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केंद्रीय अध्यक्ष एवम राजप्रधानों का शपथ ग्रहण 21 अक्तूबर को अपरान्ह 3 बजे केंद्रीय निर्वाचन कार्यालय स्वर्गीय अनंत राम बरछिहा बहुद्देशीय भवन नरदहा के सभाकक्ष में होगा।
उक्त जानकारी देते हुए केंद्रीय निर्वाचन समिति के सदस्य ललित कुमार बिजौरा ने बताया कि केंद्रीय निर्वाचन प्रभारी ऋषि कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में विगत दिवस केंद्रीय निर्वाचन कार्यालय स्वर्गीय अनंत राम बर्छिहा बहुद्देशीय भवन नरदहा के सभाकक्ष में सफल सुचारू निर्वाचन,परिणाम की घोषणा और शपथ ग्रहण को लेकर केंद्रीय एवम राज निर्वाचन समिति की बैठक आहूत किया गया।पूर्व में जारी अधिसूचना के अनुसार 21 अक्तूबर को राजप्रधान तथा केंद्रीय अध्यक्ष के चुनाव नतीजों की घोषणा किया जायेगा और विजयी प्रत्याशियों को निर्वाचन प्रमाण पत्र दिया जायेगा।उसी दिन बहुत ही सादगी पूर्ण सभा में सात नवनिर्वाचित राजप्रधानों और केंद्रीय अध्यक्ष को शपथ दिलाई जाएगी।समाज के संरक्षक गण भूपेश बघेल,विजय बघेल,टंक राम वर्मा,विपिन बिहारी वर्मा,मन्नू लाल पगनिहा,सीता राम वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे और उनके ही द्वारा शपथ पत्र का वाचन किया जायेगा।बैठक को संबोधित करते हुए कार्यवाहक अध्यक्ष डॉक्टर के के नायक ने निर्वाचन समिति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उक्त चुनाव समाज के इतिहास का सबसे बड़ा चुनाव है,निःसंदेह उक्त चुनाव ऐतिहासिक रूप से संपन्न होगा।सहायक निर्वाचन प्रभारी चोवा राम वर्मा ने संचालन का भार उठाते प्रत्येक बिंदु को सदन में रखा और प्रत्येक सदस्य से अभिमत लेते प्रस्ताव पर चर्चा किया।केंद्रीय निर्वाचन प्रभारी ऋषि कुमार वर्मा ने आगे बताते हुए कहा कि शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय निर्वाचन एवम राज निर्वाचन समिति के समस्त सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।बैठक में अवधराम वर्मा,संतोष आडील,डॉक्टर ए पी नायक, ललित कुमार बिजौरा ,दिनेश आडील,रामनारायण वर्मा,भोला प्रसाद वर्मा,शिव कुमार वर्मा,रूपेंद्र परगनिहा,ललिता वर्मा,चिंता राम वर्मा,कामता वर्मा, मंतराम वर्मा सहित निर्वाचन से जुड़े स्वजातीय उपस्थित थे।*

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]