नवरात्रि दशहरा स्पेशल प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी

[adsforwp id="60"]

संत कबीर पब्लिक स्कूल जी.केबिन चरौदा में दशहरा अवकाश पर एक्टिविटी वर्क दिया गया था ताकि बच्चे अवकाश में भी कुछ समय पढ़ाई पर ध्यान लगा सके।
जिसके अंतर्गत नवरात्रि एवं दशहरा पर प्रोजेक्ट वर्क दिया गया था, जिसके अवलोकन हेतु अतिथि के रूप में मान.संजय पांडेय वरिष्ठ वित्तीय सलाहकार, दुर्ग शेखर पाटिल एवं मंगेश चाटे ने सभी बच्चों के कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की। नर्सरी से प्रथम प्रणीत, द्वितीय अरनव, तृतीय लावण्या यादव के. जी -1 से डी. रिद्धिमा,प्रत्यूष के. जी -2 से सक्षम, अतुल, मयंक नेताम क्लास -1 से भव्यांश, सूर्यांश ने बाजी मारी।
संजय पांडे जी बच्चो के प्रदर्शन से प्रभावित होकर के. जी.-1 के छात्र चंदन निषाद को पढ़ाई हेतु गोद ले लिया उनके इस मानवियता भरे कार्य हेतु शाला परिवार से दयादास साहू एवं रामकुमार साहू ने आभार माना। इस अवसर पर कविता पाटिल मोनाली पाल,रक्षा दुर्गा, यशिका कश्यप, दिव्या सहित शाला परिवार के सदस्य गण उपस्थित थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]