आज जय बाबा हरदेलाल देव दशहरा मेला का आयोजन, हरदेलाल मंदिर देव दशहरा के लिए माना जाता है प्रसिद्ध

[adsforwp id="60"]

गुंडरदेही, ग्राम घीना ( अर्जुंदा) डेगरापार गड़इनडीह हड़गहन स्थित बाबा हरदेलाल मंदिर देव दशहरा के लिए प्रसिद्ध माना जाता है। आज दिनांक 15/ 10 /2024 को भव्य आस्था का मेला उमर पड़ता है। आसपास के भक्तगण उसमें अपनी निहित आस्था को प्रकट कर स्वयं आने के लिए तैयार हो जाते हैं। प्रतिवर्ष दशहरा के बाद आने वाले प्रथम मंगलवार को हरदेलाल बाबा मंदिर में देव का दशहरा का भव्य आयोजन होता है ।जिसमें पांच घोड़े का अर्पण उस मंदिर में होता है। इस वर्ष भी 500 मिट्टी के घोड़े चढ़ने वाले हैं । घीना,डेगरापार, गड़ईनडीह, तथा हड़हन के गांव वालों में यह आकर्षण का केंद्र होता ।है चारों गांव में रात्रि कालीन कार्यक्रम के गुंज रहती है ।अपने मन्नत पूरा करने लोग हिरदेलाल बाबा की जयकारा करते दर्शन करने आते हैं। उक्त जानकारी मंदिर के अध्यक्ष अवतार सिंह,शिवभगत आंधियां, और रुपसिंह रावटे घीना ने दी है।

एम डी युसूफ खान वरिष्ठ पत्रकार Ⓜ️ 9179799491

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]