जामगांव एम के रेस्ट हाउस में एक बुजुर्ग को तीन लोगों ने जमकर पीटा बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थाना

[adsforwp id="60"]

पाटन , सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाटन विधानसभा के ग्राम जाम गांव( एम )के विश्राम गृह में रविवार को देर शाम को दो पक्ष में विवाद होने की बड़ी खबर मिल रही है।जिसमें एक जिला पंचायत सदस्य ने अपने साथीयो के साथ मिलकर अपने प्रतिद्वंद्वी को खूब पीटने की खबर मिल रही है।यह अभी पुष्टि नही हो पाया है की कौन किसको किस मामले को लेकर पीटा।जिसकी पुष्टि अम्लेश्वर थाना में नही की है ।अमलेस्वर पुलिस ने कहा कि मारपीट की घटना घटी है। मिली जानकारी के अनुसार अम्लेश्वर में रहने वाले शिव महापुराण कथा के आयोजक में से एक आयोजक पवन खंडेलवाल के साथ रविवार को मारपीट हुई है। जिसमें एक जिला पंचायत सदस्य ने अपने साथियों के साथ खुब मारपीट करने की अपुष्ट जानकारी मिल रही है। उनके द्वारा विश्राम गृह जाम गांव एम में पवन खंडेलवाल के साथ मारपीट किया है। जानकारी के मुताबिक इस मारपीट में बुजुर्ग पवन खंडेलवाल के आंख में गंभीर चोट आई है। इसके अलावा उसके कमर में भी काफी चोट आई है। जिनका प्रारम्भिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झीट में कराया गया है। इसके बाद अभी अम्लेश्वर थाना घटना की रिपोर्ट लिखाने जाने की भी खबर मिल रही है।घटना की खबर लगते ही जनपद पंचायत पाटन की अध्यक्ष श्रीमती राम बाई गजानंद सिन्हा भी अस्पताल पहुंची। उन्होंने खंडेलवाल से मुलाकात कर
उसकी स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। उन्होंने कहा की इस तरह के मारपीट करने वालो पर पुलिस तत्काल कार्रवाई करे। जैसे ही घटना की जानकारी क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, युवाओं तथा शी भक्तो को मिली वे सब भी अस्पताल पहुंच गए थे। अभी जानकारी मिल रही है की बड़ी लोग अम्लेश्वर थाना पहुंच रहे है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]