आज ग्राम मचांदुर में धूमधाम से मनाई जाएगी विजयदशमी,होगा रावण दहन

[adsforwp id="60"]

विजयदशमी दशहरा पर्व को प्रति वर्ष भांति इस वर्ष सुभाष नव युवक मंडल समिति एवं समस्त ग्रामवासी मचांदुर के द्वारा मनाया जा रहा हैं।विजयदशमी आज शनिवार को शीतला प्रांगण में शाम 6.30 बजे से रामलीला कि मंचन शुरू होगा।पुलिस और प्रशासन ने दशहरा पर्व के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है। शीतला मैदान में 30 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन होगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सरपंच दिलीप साहू,उपसरपंच गजेन्द्र साहू,प्रवीण यदु,फलेंद्र सिंह राजपूत,अशोक देवांगन,सीताराम यादव,तामेश्वर साहू,बैशाखुराम साहू,लक्ष्मी नारायण साहू,नागेश्वर साहू,दिलीप पटेल,गोपाल साहू,अशोक साहू,रामस्वरूप देवांगन,अरुण निषाद,प्रशांत पटेल,परमेश्वर ठाकुर,देवा यादव,सोनू यादव,महेश्वर गोस्वामी,तुकाराम साहू,हेमचंद साहू,नेमु यादव,मन्नू यादव,भागी यादव,मोनू पटेल,देवनारायण पटेल,मुकेश साहू,रिखी पटेल,अजय साहू,गुलाब यादव,सुखराम पटेल,बीरेंद्र साहू,रामसुंदर यादव,टिलेश साहू,प्रमुख रूप से तैयारी में जुटे हैं।*

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]