



अंडा , 24 वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता रायपुर में आयोजित हुई। जिसमें शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अंडा दुर्ग के छात्र हिमांशु चंद्राकर ,कक्षा 8 वी ने ताईक्वांडो (+32 weight group) के पहले और दूसरे राऊंड में जीत हासिल की। जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला अंडा की व्यायाम शिक्षिका संध्या दुबे द्वारा बच्चों को समय समय पर प्रशिक्षित किया जाता रहा है। उनकी मेहनत और सहयोग से हिमांशु चंद्राकर ने अच्छा प्रदर्शन कर मेडल प्राप्त किया है। शाला की प्रधान पाठिका विजय लक्ष्मी राव के द्वारा हमेशा खेल और अन्य प्रतियोगिताओं के लिए बच्चों को प्रेरित किया जाता है।प्राचार्य सीमा जम्बुल्कर, शाला परिवार और शाला प्रबंधन समिति की ओर से इस उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए हिमांशु चंद्राकर को बधाई और शुभकामनाएं दी।इसने अपने शाला और परिवार को गौरवान्वित किया है ।।
एम डी युसूफ खान वरिष्ठ पत्रकार Ⓜ️9179799491