



सूरजपुर कलेक्टर के आदेश के बाद जिले की अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई पूरी कार वाही में तहसीलदार, एसडीओपी, थाना इंचार्ज और 40 से अधिक पुलिस बल मौजूद थे पूरी कार्रवाई में सूर्यकांत यादव सूर्या और तहसीलदार के नेतृत्व में योजना बाध्य से की गई माहौल देखकर लग रहा था की लगभग पूरे थाने की पुलिस जिले की पुलिस फोर्स मौजुद थी 5 घंटे की कार्रवाई के बाद पूरे परिसर को सील कर दिया गया कार्रवाई इतनी बड़ी थी की खुद एसडीओपी मैडम को कार्रवाई में आना पड़ा किया गया लगभग 10 परिवार के बेदखल करने की कार्रवाई की गई पूरी करवाही में एक व्यक्ति को जो शराब पीकर सरकारी कार्य में बाधा पहुचारहा था उसे थाने में बैठा दिया गया था