



माँ दुर्गा मंदिर इंदिरा नगर पाटन मे कल 18 नवंबर को हनुमान जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, कलश स्थापना,का कार्यक्रम संपन्न होगा, आज नगर के मातृ शक्तियों के द्वारा कलश यात्रा निकाली गईं, और महामाया मंदिर तलाब से जल लाकर माता का जलाभिषेक किया गया. आज शाम से देर रात तक भजन मंडली द्वारा माता सेवा व भजन किया जावेगा तथा कल सुबह से मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, कलश स्थापना व भोजन प्रसादी भंडारा होगा,.
प्रथम दिवस कलश यात्रा , रात्रि सेवा भजन, तथा दूसरे दिवस प्राण प्रतिष्ठा व प्रसादी कार्यक्रम होगा.
मंदिर निर्माण कार्य पूर्णतः क़ी ओर है. व आयोजन क़ी तैयारी जोर शोर से चल रही है. मंदिर समिति ने सभी श्रद्धालू भक्तो से कार्यक्रम मे सम्मलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने अपील क़ी है.
उक्त जानकारी समिति के संरक्षक सुनील देवांगन ने दी