



सेलूद, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की पावन भूमि ग्राम सेलूद में दशहरा पर उमंग एवं उत्साह के साथ मनाई जाएगी। इसकी तैयारी दशहरा उत्सव समिति के द्वारा शुरू कर दी गई है। दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत सेलूद के उपसरपंच चंचल यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस वर्ष 13 अक्तूबर को दशहरा उत्सव मनाने की तैयारी हर्षोल्लाह से चल रहा है। वहीं दशहरा उत्सव समिति द्वारा भी तैयारी की जा रही है । रावण दहन के दौरान भव्य आतिशबाजी भी किया जाएगा। प्रमुख रूप से सालिक राम ठाकुर यशवंत विश्कर्मा, अर्जुन कुर्रे ,सालिक ठाकुर ,मोहम्मद अफजल खान, महेश ठाकुर, हेमू ठाकुर ,दूषियंत निसाद, मोहम्माद अख़बर खान, शुभम दास, भीम ठाकुर, संदीप धनकर सहित ग्रामीण तैयारी में लगे हुए है।