



गुण्डरदेही/ भारतीय जनता पार्टी मण्डल गुण्डरदेही के शक्ति केन्द्र सकरौद के ग्राम सुखरी में प्रदेश एवम जिला नेतृत्व के प्रभारी प्रदेश कार्य समिती सदस्य एवम पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार जी के अहवान पर मण्डल के महामंत्री थानसिंह मंडावी ने मोर बूथ मोर अभियान के तहत रेफरल कोड एवम सदस्यता फार्म भरकर 50लोगो को सदस्य बनाया गया एवम सदस्य बनने वालों को बधाई दी गई। इस अवसर पर आनंदा तोरले, रमेश कुंजाम, महेश ठाकुर, डोमन लाल ठाकुर, संतोष कुर्रे, गिरवर ठाकुर, दुर्गु राम यादव, घनशायम ठाकुर, मंशा राम कुर्रे, जागेश्वर ध्रुव, भानसिंह नेताम प्रीतम यादव, जीवराखान यादव, अजय विश्वकर्मा, दिलीप यादव, हेमशंकर चंद्राकर, बीरेंद्र ठाकुर, तरुण कुर्रे उपस्थित थे।