



पाटन , जनसमस्या निवारण शिविर मे प्राप्त आवेदन के समस्या निदान करने विद्युत् विभाग के छूठ रहे पसीने, शिविर मे दिए आवेदन का नहीं हुआ अभी तक निराकरण, लोग व कुछ समाजिक संगठन कलेक्टर व मुख्यमंत्री से करेंगे इसकी शिकायत
राज्य मे लोगो के समस्याओं का त्वरित निदान करने शासन प्रशासन द्वारा जनसमस्या निवारण पखवाडा शिविर का आयोजन किया गया था जिसमे लोगो के द्वारा अपनी अपनी समस्याओ का पिटारा लेकर आवेदन के माध्यम से अपनी समस्याओ को रखी गईं, लेकिन समस्या निवारण शिविर के महीनो बाद भी लोगो की समस्या जस की तस बनी हुई है. ज्ञात ही की जनसमस्या निवारण शिविर मे इंदिरा नगर के बस्ती केघरो बीचो बिच विद्युत् लाइन गईं हुई है जो की जर्जर हों चुके है व उनके लगे तार भी निचे झुक गए है, विद्युत् खंभे व तार के समीप पेड़ व घरो के लगे होने से बंदरो द्वारा पोल व तारों पर उछल कूद करना आम बात हों गईं है जिससे बिलकुल कम दुरी पर सिमते तार मे आये दिन शार्ट सर्किट होते रहता है. तथा तार टूटने का भय बना रहता है. उक्त विद्युत् तार /पोल हटाने विगत 5सालो से जनप्रतिनिधि व संबंधित विभाग को मुहल्ले वासियो के द्वारा शिकायत भी किया जा चूका है. बहरहाल इस ओर कार्यवाही शून्य है. जनसमस्या निवारण शिविर मे इस समस्या को लेकर विद्युत् विभाग को आवेदन किया गया था लेकिन इस और कार्यवाही अभी तक नहीं हुई है जिसके चलते दुर्घटना होने का भय बना हुआ है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जल्द ही निराकरण नहीं होता है तो छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय विचार मंच संगठन द्वारा धरना प्रदर्शन कर अधिकारी के खिलाफ मुख्यमंत्री तथा कलेक्टर, को लिखित शिकायत करेंगे