



सेलुद,
सेलुद से लगे ग्राम पंचायत फेकारी प, परसाही मे प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि मे आकर्षक व भव्य चुनरी यात्रा का आयोजन किया जाता है यह आयोजन माँ जगत जननी माँ दुर्गा को प्रेम, स्नहे, आस्था से परिपूर्ण होकर किया जाता है जिसे श्रृंगार स्वरूप माता को आकर्षक व भव्य चुनरी समर्पित किया जाता है. इस कार्यक्रम को ग्रामवासियो के द्वारा धूम धाम से बाजे गाजे के साथ किया जाता है जिसमे लोग इस कार्यक्रम मे बढ़चढ़कर हिस्सा लेते है. उक्त कार्यक्रम की जानकारी समिति के अध्यक्ष योगेश साहू ने दी, व इस कार्यक्रम मे लोगो को भारी संख्या मे आने की अपील की है.