



पाटन, पाटन नगर पंचायत के इंदिरा नगर वार्ड मे नगर वासियो के द्वारा विगत कई वर्षो से माँ दुर्गा स्थापना किया जाता है उसी क्रम मे इस वर्ष भी माँ दुर्गा का भव्य मूर्ति रखी गईं है जंहा रोज सुबह शाम भक्तो कई भीड़ लगी रहती है, आज नवरात्रि के पांचवे दिन माता का श्रृंगार का दिन रहा, जिसमे शाम से ही सेवा मंडलियो के द्वारा सेवा भजन किया जा रहा है, जिसमे भजन सुन कई भक्त नाचने झूमने लगे जिसे पुजारी, पंडा के द्वारा हुम् धुप से शांत किया गया, लगातार कइयों केनाचने से लोग देखने सुनने भीड़ लगी रही.