पानी की समस्या से जूझ रहे वार्डवासी, नलों मे नहीं आ रहा पानी, वाल्व पूरा नहीं खोलने का संदेह, क्या है आखिर पूरा माजरा

[adsforwp id="60"]

इस मौसम मे पानी की किल्ल्त हो ये संभव नहीं,
लेकिन अगर सच मे नल मे पानी न आये तो आप क्या कहेंगे, यही हो रहा है पाटन नगर पंचायत के वार्ड दो मे नलों मे पानी नहीं आ रहा है जिनके घरो मे मोटर लगे है उन्हें शायद कुछ राहत होगा लेकिन जिनके घरो के नल मे मोटर नहीं लगा है उनकी समस्या विकट है, लोगो के अनुसार वार्ड के बहुतायत घरो मे पानी सप्लाई सही ढंग से नहीं हो रही है, न के बराबर पानी आ रहा है, तथा लोगो द्वारा प्रायः प्रायः सभी घरो मे टुल्लू मोटर पंप लगा देने के कारण भी निचे लगे घरो के नलों मे पानी नहीं पहुचे पाता, आये दिन ऐसी समस्या आम बात हो गईं है, लोगो के अनुसार शायद वाल्व सही ढंग से नहीं खोला जाता जिसके कारण पानी पूर्ण रूप से नहीं आ पाता है. जल्द है इसपर सुधार कार्य नहीं किया जाता है व सज्ञान मे लेकर कदम नहीं उठाया जाता है तो वार्डवासी इन समस्याओं को लेकर जनदर्शन मे अपनी समस्या रखेंगे.

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]