



पाटन – आपको बता दे की पाटन से दुर्ग मुख्य मार्ग पर विद्युत् विभाग से लेकर पेट्रोल पंम्प तक लगे सभी सौर चलित स्ट्रीट लाईट विगत चार महीने से बंद पड़े है, जिनकी जानकारी संबंधित विभाग को दिए जाने पर भी चालू नहीं किया गया है, मौन साधे बैठे है. जिसके कारण अँधेरे मे बैठे मवेशी लोगो को दिखाई नहीं पड़ता, व टकराने से दुर्घटना घट रही है.