रंग बिरंगे रौशनी से जगमगा रहा माँ दुर्गा मंदिर, लोगो ने जलाये आस्था के 24 मनोकामना ज्योत, उमड़ रहे भक्तो की भीड़,

[adsforwp id="60"]

पाटन – पाटन नगर पंचायत के वार्ड 02 मे वर्षो से स्थापित जगत जननी माँ दुर्गा के मंदिर मे इस नवरात्र मे लोगो ने माँ दुर्गा के प्रति सच्ची आस्था मे 24 मनोकामना ज्योत जलाये है. आपको बता दे की मार्ग चौड़ीकारण के कारण पूर्व निर्मित मंदिर को हटाना पड़ा था. जिसके पश्चात शासन व ग्रामीण, समाजसेवीयो के द्वारा सहयोग से इस मंदिर का पुनरनिर्माण किया गया व अभी कार्य निरंतर प्रगति पर है नए रूप मे मंदिर की भव्यता लोगो को भा रही है व इसकी सुंदरता को लोग पसंद कर रहे है. सुबह व शाम को माता की आरती मे भक्तो की भीड़ उपस्थित अच्छी रहती है. माँ दुर्गा के प्रति लोगो के मन मे आगाद्ध भक्ति लोगो को खींचे चली लाती है. उक्त जानकारी मंदिर समिति के सदस्य सुनील देवांगन ने दी.

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]