कबड्डी और चौसर स्पर्धा का हुआ रंगारंग आगाज, पंजाब सहित छग के एक दर्जन जिला के खिलाड़ी हो रहे शामिल

[adsforwp id="60"]

पाटन, शिव शक्ति क्रीड़ा मंडल अम्लेश्वरडीह द्वारा कबड्डी और चौसर स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में पंजाब हरियाणा सहित छग के सुदूर जिला के 60 से अधिक महिला पुरुष टीम हिस्सा ले रही है। स्पर्धा का शुभारंभ रंगारंग हुआ। उड़ीसा के कलाकारों ने छत्तीसगढ़ी तथा ओड़िया गीत नृत्य की प्रस्तुति भी दी। स्पर्धा में एलईडी भी लगाया था।
शिव शक्ति क्रीड़ा मंडल अमलेश्वरडीह के द्वारा कबड्डी एवं चौसर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । स्कूल के सामने मैदान पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत रात्रि को 8:00 बजे रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पाटन ब्लॉक कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग का प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संजय यदु थे। विशेष रूप से नगर पालिका परिषद अमलेश्वर के पूर्व उपाध्यक्ष उमेश साहू, समाजसेवी पवन खंडेलवाल , भाजयुमो उत्तर पाटन मंडल अध्यक्ष कैलाश यादव, पूर्व जनपद सदस्य फेरहाराम , दयानंद सोनकर, धर्मेंद्र सोनकर सहित अन्य मौजूद रहे। संजय यदु ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में भी खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है । इस तरह के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के खेल प्रतिभाओं को एक मंच मिलता है। आज वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी राज्य, स्तरीय राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। अमलेश्वरडीह में पिछले करीब 27 साल से लगातार इस तरह का आयोजन हो रहा है । इसके बाद ओडिशा के कलाकारों ने छत्तीसगढ़ी व उड़िया गीत की रंगारंग प्रस्तुति दी। मैच की शुरुआत खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया गया।। इस अवसर पर प्रमुख रूप से आयोजन समिति के अध्यक्ष आशा राम साहू, उपाध्यक्ष नरेंद्र साहू, सचिव महेश यादव, कोषाध्यक्ष भागी राम साहू, सह सचिव सुखी राम साहू, अप कोषाद्यक्ष बलराम साहू, क्रीड़ा नायक पन्ना लाला साहू, राघव राम साहू, लखन लाल साहू, तुला राम साहू, सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]