पाटन /गांधी जयंती समारोह एवं रामधुनी प्रतियोगिता लोकार्पण एवं भूमिपूजन समारोह का आयोजन गांधी चौक बटरेल बाजार चौक में किया गया! कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा,अध्यक्षता डॉ दयाराम साहू पुर्व विधायक, विशिष्ट अतिथि जितेन्द्र वर्मा भाजपा जिला अध्यक्ष दुर्ग, श्रीमती हर्षालोकमणी चंद्राकर जिला पंचायत सदस्य,लालेश्वर साहू मंडल अध्यक्ष भाजपा द.पाटन, श्रीमती झरना साहु,रवि सिन्हा,कमलेश साहु, नारद साहु,अभय राम ठाकुर, खेमीन साहु उपस्थित रहें!

सांसद विजय बघेल के कर कमलों से सी सी रोड निर्माण नाली निर्माण दर्री तालाब में बोर खनन पचरी निर्माण माता तालाब विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन सांसद विजय बघेल ने किया!
जिलाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि महात्मा गांधी जी की जयंती है उन्होंने भेदभाव को भुला कर एकता का संदेश दिया है डॉ के रूप में अपनी सेवाएं देने वाले डॉ दयाराम साहू जी हमारे बीच में मौजूद हैं हम सब आज धर्म मंच से शपथ लेकर जाना है सनातन ही धर्म है बच्चों में भक्ति भाव को जाग्रित करना है गुलामी का भाव फिर से नही आ पाएं बच्चों के अंदर संस्कार डालना चाहिए!
इस दौरान सांसद विजय बघेल ने कहा कि बटरेल धार्मिक गांव है यहां कोई भी धार्मिक कार्यक्रम होता है सभी की सहभागिता रहती है देश के सबसे बड़े लोकतंत्र सभा के मंदिर में मुझे आपने भेजा भगवान के काम का आप लोग भी बहुत इतंजार करते की कब 2 अक्टूबर आएं और यह धार्मिक कार्यक्रम होए यह बहुत अच्छा आयोजन हो इस के लिए हम प्रयास करेंगे!
इस अवसर पर मेहतर वर्मा, डाकेश्वर प्रसाद साहू, चंद्र किशोर साहू, निर्मल जैन, शैलेन्द्र आडिल,लिखीराम साहु,बिसौहा राम साहू, धनेश्वर निर्मलकर सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे!







