कल से नवरात्रि प्रारंभ, ,श्री श्री नवदुर्गा उत्सव समिति मिनी स्टेडियम भिलाई 3 में माता दुर्गा का प्रतिमा का हुआ आगमन

[adsforwp id="60"]

श्री श्री नवदुर्गा उत्सव समिति मिनी स्टेडियम भिलाई 3 में माता दुर्गा का प्रतिमा का आगमन हुआ। माता रानी के आगमन पर ढोल नगाड़े एवं भव्य आतिशबाजी से स्वागत किया गया। आतिशबाजी ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया साथ ही साथ जस गीत एवं भजन गायक खिलेश यादव की शानदार प्रस्तुति में दर्शक झूम उठे। इस अवसर पर समिति के संरक्षक संजू महिलान्गे, अध्यक्ष सुभाष कुमार साहू, रामकुमार साहू, रक्त मित्र सूरज साहू, विष्णु बंजारे संदीप पारधी, प्रदीप बारले, नीरज कुर्रे,मदन कुमार एवं डिलेश कुमार साहू समिति के सदस्य गण सहित नागरिक बंधु उपस्थित थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]