पाटन नगर पंचायत के नेता प्रतिपक्ष वार्ड 3 पार्षद योगेश निक्की भाले ने आदर्श गौठान पाटन में दान की पैरावट (पैरा)

[adsforwp id="60"]

पाटन – नगर पंचायत पाटन के नेता प्रतिपक्ष योगेश निक्की भाले ने आज पाटन नगर के आदर्श गौठान में जाकर वहाँ की स्थिति व मवेशियों का रख रखाव तथा मवेशी लिए खान पान चारा व्यवस्था देखा जिसमे वहाँ पशु धन गऊ माता लक्ष्मी स्वरूप के लिए बिल्कुल भी चारा का व्यवस्था नही था इस स्थिति को देख नेता प्रतिपक्ष योगेश निक्की भाले ने अपनी ओर से नगर पंचायत के टेक्टर में अपने ब्यारा मे रखे पैरावट (पैरा) को दान किया योगेश निक्की भाले ने गौ माता (मवेशियों) के लिए थोड़ा सा सहयोग करने के लिए सभी से अपील किया है जिससे गौ माता को उनकी आहार मिले इसके लिए उन्होंने हरे घास की भी व्यवस्था करने पर भी जोर देते हुए पंचायत कर्मचारी को अपने खेत के आस पास में हरे घास की जानकारी दी और उसे लाने के लिए बोला इस कार्य को देख आस पास के लोग ने इसको सराहा भी इस अवसर पर साथ मे भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष केवल देवांगन,सागर सोनी,आदित्य सावर्णी व नगर पंचायत के कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]