



दुर्ग // दुर्ग जिले की वरिष्ठ रिपोर्टर कोमल धनेशर की पुत्री गुरमान कौर उम्र 17 साल पिता आकाश अम्बर का आज 19 जुलाई दिन शुक्रवार की सुबह 5बजे स्पर्श हास्पिलट राममगर भिलाई में दुखद निधन हो गया।बताया जाता है की गुरनाम कौर एम् जी एम् स्कुल सेक्टर 6 भिलाई में 12 वी की छात्रा थी। मंगलवार को स्कुल के पास ही एक स्कार्पियो की ठोकर से वे गभीर रूप से घायल हो गई थी।जिन्हें ईलाज के लिये स्पर्श हास्पिलट भिलाई में भर्ती कराया गया था।लेकिन आज सुबह कु. गुरनाम कौर ने दम तोड़ दिया। वे भिलाई के सेक्टर 2 सड़क नंबर 24 क्वार्टर नंबर 13A की निवासी थी।
गुरनाम कौर के निधन पर पत्रकारो ने दुख न्यक्त किया है।अंतिम सस्कार राम् नगर।मुक्तिधाम भिलाई में किया जाएगा