



गुण्डरदेही , १० वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शिशु मंदिर कचांदुर में मनाया गया, सरस्वती शिशु मंदिर के संस्थापक सदस्य थानसिंह मंडावी ने कहा कि योगा हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है, हर नागरिक को प्रति दिन योगा करने एवम अपने स्वास्थ की ख्याल रखने की अपील की गई। योग दिवस के अवसर पर संस्थापक सदस्य थानसिंह मंडावी, प्रधानाचार्य अशोक साहू, आचार्य गण दिनेश साहू, तामेश्वर साहू, दीदी रोहणी साहू, मीनाक्षी देशमुख, प्रीति नागरची, राधिका देशमुख, सोनेश्वरी चंदेल, तनीशा साहु, ओम कुमारी साहू, पूर्णिमा साहू, भईया बहन समीर, चूड़ामणि, डेमन साहू, पोयष, शिवण्या, पारूल, पार्थ, काव्या एवम शिशु मंदिर कचांदुर के भईया बहन उपस्थित थे।