पौधा रोपण के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से लगभग पन्द्रह मजदूर हुए घायल

[adsforwp id="60"]

मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के वन विकास निगम के कोरल दंड निर्सरी में पौध रोपण का कार्य चल रहा था। तभी अचानक दोपहर के वक्त मौसम बिगड़ा तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हुई वहीं आकाशीय बिजली गिरने से कार्य में लगे मजदूर आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए।
जानकारी के मुताबिक पंद्रह मजदूर घायल हुए हैं।
जिन्हे प्राथमिक उपचार के लिए 108 की सहायता से शासकीय चिकित्सालय मोहला लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन मजदूर राजेश्वरी बाई,चंचल,और रजई बाई जो गंभीर रूप से घायल हुए है उन्हे मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव रिफर किया गया।
बाकी बारह मजदूर मंगलेश, दमन तारम,आशीष,दामिनी,प्रीति,अजय,भाविका,करिश्मा,रीना चंद्रिका,वंदना,गीता इनका उपचार मोहला शासकीय चिकित्सालय में जारी है ।

Md.yousuf.khan.

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]