गांधी विद्यापीठ राधिका नगर एवं राष्ट्रीय विद्यालय बैकुंठ धाम में समर कैंप का समापन समारोह संपन्न

[adsforwp id="60"]

गांधी विद्यापीठ राधिका नगर सभागृह में राष्ट्रीय विद्यालय बैकुंठ धाम एवं गांधी विद्यापीठ राधिका नगर में आयोजित समर कैंप 2024 का भव्य सामापन समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम में दोनों स्कूलों के समर कैंप में भाग लेने वाले छात्र-छात्राएं शामिल थे कार्यक्रम की मुख्यातिथि श्री सुरेश कुमार जी अध्यक्ष राधिका नगर शिक्षण समिति एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री बलवीर सिंह सचिव, चंद्रशेखर परगनियहा कोषाध्यक्ष राधिका नगर शिक्षण समिति श्री ओ पी सिंह, श्रीमती कमला देवी यादव, सुश्री गुरिंदर उभी जी उपस्थित थे।
समर कैंप में मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ब्लेक बेल्ट श्री हरीश साहू जी (उरला)द्वारा दी गई एवं क्रिकेट के कोच श्री हेमंत साहू जी द्वारा बच्चों को क्रिकेट की बारिकियाँ समझाई गई इस समर कैंप में बैडमिंटन, रेस ,क्रिकेट,फुटबॉल, मार्शल आर्ट ,डांस एवं गायन पर सुश्री हरप्रीत सिंह, अंजलि प्रसाद, एवं विन्नी रामटेक द्वारा कला की शैली को सिखाया गया समर कैंप की सुरक्षा व्यवस्था एवं प्रबंधन में श्री कमल कुमार महोबिया द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण बच्चों द्वारा सुमधुर गीत एवं आकर्षक नृत्य रहा। किसके पश्चात्‌ अध्यक्ष द्वारा बच्चों को अपने उद्बोधन में समर कैंप की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को मोबाइल एवं अन्य कुरीतियों से दूर रहकर अपना कैरियर सवारने हेतु प्रेरित किया गया। समर कैंप में भाग लिए सभी बच्चों को प्रमाण पत्र एवं गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। श्री बलबीर सहगल द्वारा आभार व्यक्त कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई कार्यक्रम में पत्रकार श्री राम कुमार साहू जी भी उपस्थित थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]