



अंडा // दुर्ग लोकसभा के दुर्ग ग्रामीण के गौरव ग्राम अंडा के मतदान बुथ क्र.64 , प्राथमिक शाला गुरुवार बाजार चौक बस्ती पारा अंडा में आज के मशीनी युग के जमाने में प्रायः लुप्त के कगार पर पहुंच चुके कृषि कार्य में पूर्व समय से ही महत्वपूर्ण उपयोगी बैलगाड़ी को आकर्षक ढंग से सजाकर मतदान के लिए प्रेरणा देते हुए मतदान केंद्र में रखी गई थी। लोगों की नजरें उस ओर अनायास ही खींचीं चली जाती थी। लोग मतदान कर बैलगाड़ी पर सेल्फी का आनंद ले रहे थे।
मो. युसूफ खान ✍????✍????
9179799491