मौसम ने बदला मिजाज, बूंदा बांदी के साथ छाए रहेंगे बादल, कहीं कहीं बारिश की संभावना, 15 तक स्थिति ऐसे ही बने रहने की संभावना

[adsforwp id="60"]

रायपुर, छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है, प्रदेश के कई जिलों में पिछले दो, तीन दिनों से बूंदा बांदी के साथ बादल छाए हुए है इसके साथ ही बारिश भी हो रही है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में तेज हवा के साथ बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि छत्तीसगढ़ में 4 दिन तक मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग की ओर से किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। वहीं छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी के साथ बारिश की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है।

मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। प्रदेश के तापमान में अब बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। आज कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी और हल्की बारिश हो सकती है। इसके वजह से पारा गिर सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर से आने वाली ठंडी और शुष्क हवाओं के कारण प्रदेश के तापमान में बदलाव हो रहा है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]