



गुण्डरदेही/ महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर ग्राम जंजगिरी में बाबा पशुपतिनाथ मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा किया गया, मन्दिर में पुजा करने वालो की भीड़ उमड़ी रही महिलाओं ने कलश यात्रा निकाल कर गली भ्रमण किया गया। रात्रि कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम ,, रंग सागर,, अरमरीखुर्द संजु साहू की प्रस्तुति हुई। इस कार्य क्रम के मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि थानसिंह मंडावी का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया , रंग झाझर, लोक कला मंच बटरेल दुर्ग के संचालक दानू गजपाल एवम रंग सागर लोक कला मंच अरमरीखुर्द्द के संचालक संजू नारायण साहू द्वारा की गई।
इस अवसर पर तिलोकमा बाई साहु,गौकरन साहू, हेमलता साहु, तुला राम साहू, महेश्वरी साहू, सुखदेव साहू, उतरा साहू, लीना मानिकपुरी, मिनाक्षी साहू, मनीषा ठाकुर, गजेन्द्र भास्कर उपस्थित थे।