विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत पाटन वि.ख. के लिए 33.33 लाख रूपए स्वीकृत

[adsforwp id="60"]

दुर्ग, 07 मार्च 2024/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए पाटन विधानसभा के 08 कार्यों के लिए 33 लाख 33 हजार 333 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। प्रभारी मंत्री श्री विजय शर्मा द्वारा अनुशंसित उक्त कार्यां का संपादन क्रियान्वयन एजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत पाटन द्वारा की जाएगी।
जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत भरर में यात्री प्रतिक्षालय निर्माण के लिए 2 लाख 64 हजार 333 रूपए, ग्राम पंचायत सोनपुर सामुदायिक भवन निषाद पारा में अहाता निर्माण के लिए 3 लाख रूपए, ग्राम मटिया एवं ग्राम पंचायत गुजरा कलामंच निर्माण के लिए 3 लाख रूपए, ग्राम पंचायत ओदरागहन सीसी रोड मुख्य मार्ग से भर्टीनरवा पहुंच मार्ग के लिए 5 लाख 20 हजार रूपए, ग्राम पंचायत करेला कंवर आदिवासी पारा में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 6 लाख 50 हजार रूपए, ग्राम पंचायत जरवाय शमशान घाट में प्रतिक्षालय निर्माण के लिए 4 लाख 79 हजार रूपए, ग्राम पंचायत जामगांव आर वार्ड 06 आंगनबाड़ी के पास कलामंच निर्माण के लिए 3 लाख रूपए एवं ग्राम पंचायत किकिरमेटा रामकुमार यादव घर से राम मंदिर तक सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख 20 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]