



दो दिवसीय राज्यस्तरीय कराते चैंपियनशिप 2024बी आर साव स्कूल मुंगेली में आयोजित किया गया कराते मास्टर हरिश साहू ने दुर्ग जिले से योग्यता के आधार पर 2 बालक व 7 बालिका का चयन किया है जो राज्यस्तरीय कराते चैंपियनशिप में भाग लेंगे और जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे जिनके नाम इस प्रकार है –छाया साहू,चोमेश पाल, दामनी देशलहरे, शालनी बंजारे,हेमा विश्वकर्मा,वर्षा साहू,चंचल साहू ,अनमोल साहू ,आर्यन साहू ,