सुखरी मे 24 फरवरी को कबड्डी प्रतियोगिता

[adsforwp id="60"]

सुखरी // जय शिवा दल के तत्वाधान में ग्राम सुखरी जिला बालोद में एक दिवसीय कब्बड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिंसके उद्घाटन समारोह के मुख्यअतिथि कुंवर सिंह निषाद (विधायक-गुण्डरदेही विधानसभा)होंगे।
अध्यक्षता श्रीमती सोनादेवी देशलहरे (अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद) करेगी।
विशेष अतिथि सुश्री सीमा संध्या बर्मन (सदस्य – जनपद पंचायत गुण्डरदेही)
भोजराम साहू (अध्यक्ष-ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुण्डरदेही) तामेश्वर देशमुख (महामंत्री-ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुण्डरदेही) मोंटु चन्द्राकर (महामंत्री-ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुण्डरदेही) श्रीमती ज्योति यादव (सरपंच ग्राम पंचायत सुखरी) महेश जोशी (उप सरपंच सुखरी), गोविंद निर्मलकर, परदेशी जोशी, मंसा कुरें, बुधराम बंजारे, अनंदा तोरले, प्रताप ठाकुर, डोमन लाल ठाकुर, बंशी ठाकुर, राधे बर्मन होंगे।
-समापन समारोह का आयोजन दूसरे दिन 25 फरवरी को रखा गया है।कार्यक्रम के
मुख्यअतिथि ललित चन्द्राकर (विधायक दुर्ग ग्रामीण विधानसभा)अध्यक्षता जसवंत सिन्हा (अधिवक्ता व समाजसेवी गुण्डरदेही भाजपा)विशेष अतिथि पुष्पेन्द्र चन्द्राकर (भाजपा रजोली) थानसिंग मंडावी (सासंद प्रतिनिधी भाजपा). सुश्री सीमा संध्या बर्मन (सदस्य-जनपद पंचायत गुण्डरदेही) श्रीमती ज्योति यादव (सरपंच-ग्राम पंचायत सुखरी)
पोषण साहू (सरपंच-ग्राम पंचायत चिरपोटी) दाउ हेमंत चन्द्राकर (चिरपोटी)
विष्णु दीपमाला देशलहरे (पार्षद नगर पंचायत उतई) नेमलाल यदु (पांगरी) होंगे।

मो युसूफ खान ✍????✍????

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]