आज अरसनारा में त्रि दिवसीय सस्वर मानस गान प्रतियोगिता का समापन एवं मंडाई 12 फरवरी को रात्रि में छत्तीसगढ़ी लोककला मंच कारी बदरिया की प्रस्तुति

[adsforwp id="60"]

आज अरसनारा में त्रि दिवसीय सस्वर मानस गान प्रतियोगिता का समापन एवं मंडाई 12 फरवरी को रात्रि में छत्तीसगढ़ी लोककला मंच कारी बदरिया की प्रस्तुति

12 फरवरी को शायं 04 बजे समापन व पुरस्कार वितरण किया जायेगा। जिसके मुख्य अतिथि मा विजय बघेल जी सांसद लोकसभा क्षेत्र दुर्ग, अध्यक्षता जितेंद्र वर्मा अध्यक्ष जिला भाजपा दुर्ग, विशेष अतिथि हर्षा लोकमणि चंद्राकर सदस्य जिला पंचायत दुर्ग, खेमलाल साहू अध्यक्ष भाजपा मध्य मंडल पाटन की उपस्थिति में सम्पन्न होना है। तत्पश्चात मंडाई मिलन समरोह में रात्रि मे 10 बजे से छत्तीसगढ़ी लोककला मंच “कारी बदरिया” की प्रस्तुति होगा। इस अवसर पर पुनाराम साहू,रामकृष्ण निर्मल,विश्राम साहू, लक्ष्मण साहू, जयप्रकाश साहू,नरेंद्र कौशिक, नोहर साहू,कोमल वैष्णव , धनेश विश्वकर्मा, कमलेश साहू,टीकम मानिकपुरी, किशन साहू, सुकचैन साहू,तुकाराम साहू,देवेंद्र साहू,सुखलाल साहू,खेदुराम विश्वकर्मा, ताराचंद साहू,पीतांबर ठाकुर,पुनीत साहू, ज्ञान तारक,बुधारु साहू, खेमचंद साहू, रूपेंद्र साहू,शेषनारायण विश्वकर्मा , राहुल साहू, मोहन साहू एवं समस्त ग्रामवासी अरसनारा

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]