परसदा में आज हुआ हनुमत जी महाराज के प्राण प्रतिष्ठा कल से बहेगी श्री राम कथा का अविरल

[adsforwp id="60"]

कुम्हारी: दुर्ग जिला अंतर्गत नगर पालिका परिषद कुम्हारी क्षेत्र में आने वाले वार्ड क्रमांक 16 ग्राम परसदा में मंदिर जीर्णोधार समिति एवं समस्त ग्रामवासी परसदा के तत्वाधान में श्री राम कथा एवं हनुमत प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन 24 जनवरी से 30 जनवरी तक किया जा रहा है।आज 23 जनवरी को श्री हनुमत महाराज जी का प्राण प्रतिष्ठा हवन पूजन के साथ संपन्न हुआ। आपको बता दे कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 1:00 बजे से पंडित श्रीयुत युवराज पांडे जी के श्रीमुख से राम भक्त श्रद्धालु कथा का रसपान करेंगे।

कार्यक्रम के सरंक्षक डिकेन साहू ने बताया कि कार्यक्रम की रूपरेखा आयोजक समिति के द्वारा पूर्ण कर लिया गया है लगभग 300 महिला पुरुष एवं युवकों का टीम बनाई गई है जो व्यवस्था को संभालेंगे। आज समिति के सदस्यों के द्वारा श्री हनुमान जी महाराज का प्राण प्रतिष्ठा किया गया। पंडित पंडित श्री सालिक राम दुबे के द्वारा पूजा संपन्न कराया गया।

इस शुभ अवसर पर युजेंद्र पार्षद,टुम्मन साहू  भुनेश्वर,मनोज,होमेंद्र,मुकेश, शेखर,हरिशंकर,हरीश,नीलमणि, फेकू, डोमन सूरज तुम्मान,दाऊ,महेश, गोलू दाऊ,महेंद्र, दवेंद,बाली,किशोर,कुलेश्वर,छबि, शिव ,पोषण,अश्वनी,रवि शंकर, तुका राम, गिरिश साहू ,कवि लाल,बिरेंद्र,भीखम, अन्नू साहू सहित अन्य सदस्य एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]