निर्माण कार्य के दौरान जेसीबी मशीन से टूटा पेयजल का पाइपलाइन, नाली नही होने से लोगो के घरों में जा रहा गन्दा पानी , जब तक पेयजल पानी घरों में नहीं पहुंच पाता तब तक खुदाई कार्य बंद करने लोगो ने रखी मांग

[adsforwp id="60"]

बालोद शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 930 का कार्य किया जा रहा है लेकिन पूर्व नियोजित कार्य नहीं होने के कारण पिछले दो सालों से लगातार आम जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ,पूर्व में सड़क बना ली गई निर्माण के दौरान भी कई तरह की दिक्कत पैदा हुई। वर्तमान में भी अभी भी घरों का नई पाइप लाइन से कनेक्शन नहीं दिया गया है व नाली निर्माण नहीं करके सर्विस रोड व मुख्य रोड को प्राथमिकता दी जा रही है इसी तरह कुछ स्थानों पर बिजली पोल भी नहीं हटाए गए हैं। कार्य के दौरान जेसीबी मशीन से खुदाई के दौरान लगातार पेयजल पाइप फूटने की शिकायत निरंतर प्राप्त हो रही है , बीती रात भी गंजपारा धान मंडी के बगल में पाइपलाइन फट गई जिससे घरों में पानी घुस गया जिसके बाद रविवार की सुबह सभापति जल नगर पालिका परिषद बालोद के योगराज भारती ने मौका पर मुआयना किया एवं NH की कार्य प्रणाली से नाराज होकर कार्य को रोकने की अपील कलेक्टर से कि , जब तक पेयजल पानी घरों में नहीं पहुंच पाता तब तक खुदाई कार्य बंद किया जाए , व नाली निर्माण को पहले प्राथमिकता दी जाए तभी कार्य आरंभ होगा। नगर पालिका परिषद बालोद पार्षद योगराज भारती ने इसकी शिकायत जिला कलेक्टर, राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी व नगर पालिका के सीएमओ से की है*

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]