डुंडेरा में क्रिकेट प्रतियोगिता पुरुस्कार बितरण समारोह आज

[adsforwp id="60"]

उतई / वैलेंजर्स स्पोर्ट्स डुंडेरा के तत्वाधान में महिला व पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।जिसका समापन व पुरुस्कार वितरण समारोह आज 7 जनवरी शाम कोआयोजित किया गया है। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू होंगे।अध्यक्षता श्रीमती शशि सिन्हा (महापौर नगर पालिक निगम रिसाली) करेगे। विशेष अतिथि केशव बंछोर (सभापति नगर पालिक निगम रिसाली) सनीर साहू (प्रदेश सचिव छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस)केशव बंटी हरमुख (समाज सेवी) – रोहित धनकर (पार्षद वार्ड 35 डुण्डेरा)
विक्रम चन्द्राकर (पार्षद वार्ड 36 डुण्डेरा)
राज ढ़ीढ़ी (राज कंस्टक्शन उतई) विकास जायसवाल (अध्यक्ष फ्लोटिंग विंग्स फुटबाल एकेडेमी) प्रमोद जैन कमलेश यादव सतीश यादव शैलेन्द्र प्रताप सिंह रवि सिंह- प्रताप सिंह परस राम ठाकुर टाकेश्वर साहू सेनापति सुग्रीव साहू होंगें ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]