



अंडा / दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के नव निर्वाचित विधायक ललित चंद्राकर के ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर गौरव ग्राम अंडा के भाजपा कार्यकर्ताओं ने
अमीत चंद्राकर उपसरपंच अंडा, पुकेश चंद्राकर भाजपा महामंत्री उतई मंडल के द्वारा गौरव ग्राम अंडा में प्रत्येक घर लड्डू बांटकर ग्रामीणों संग खुशियां मनाईं। अंडा के समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों संग जश्न मनाया व ललित चंद्राकर के जीत पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
मो.युसूफ खान
दुर्ग ग्रामीण अंडा 9179799491