आज मतगणना , सेलूद मुख्य चौक में आश्चर्यजनक घटना ,मुख्यमंत्री के विधानसभा के गांव सैलूद मे टोना टोटका , आखिर क्या है घटना

[adsforwp id="60"]

अंडा / आज के इस आधुनिक युग में भी लोग टोना टोटका में कितना विश्वास करते हैं। ऐसा ही एक मामला पाटन विधानसभा के सबसे बड़े ग्राम सेलुद में नजर आया गांव के मुख़्य चौक में रात्रि में किसी ने टोना टोटका किया है। जिससे गाँव में दहशत का माहौल है। चौक के बीचो बीच ज्योति कलश वाले मटके को उल्टा रखकर बाहर अंडा फोडा गया है। वही मटके के अंदर कोयला चांवल व अन्य चीजें रखी गई है ।इसी प्रकार टोटका 16 नवंबर मतदान के एक दिन पहले की रात में किया गया था। वही आज परिणाम के एक दिन पहले टोटका किया गया है। कही यह राजनीतिक षड़यंत्र तो नही है? ऐसा देखने वाले ग्रामीणों का कहना है।

रिपोर्ट
एम डी युसूफ खान

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]