



अंडा / दुर्ग ग्रामीण कबड्डी संघ और नव ज्योति क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक समिति कोनारी के संयुक्त तत्वाधान में 26 नवंबर को सीनियर ग्रुप कबड्डी का ट्रायल कोनारी दुर्ग जिला में होगा समय सुबह 10:00 बजे तय किया गया है। इसमें दुर्ग के अलावा धमधा,पाटन के ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे संघ के अध्यक्ष
केशव बंटी हरमुख ने बताया कि इसमें कबड्डी खेल के प्रति बच्चों को स्वस्थ जीवन व खिलाड़ी भावना खेल के प्रति जागरूक करना संघ का प्रमुख उद्देश्य है। साथ ही ट्रायल में जो सीनियर पुरुष वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे वह अपना आधार कार्ड, मार्कशीट का मूल प्रति ,व छाया प्रति और दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ में लेकर आएंगे ।
Md Yousuf Khan