



अंडा / दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी व जिला महामंत्री ललित चन्द्राकर ने गुरुवार को देउठनी पर भाजपा कार्यालय उतई में नेताओ व कार्यकर्ता से मुलाकात की।इस अवसर पर चुनाव संचालक प्रितपाल बेलचंदन, मण्डल अध्यक्ष फत्तेलाल वर्मा, रामकृष्ण साहु, अनिल साहु, प्रवीण यदु स् सहित अन्य जन उपस्थित थे।कार्यकर्ताओं का समर्थन व परिश्रम ललित चन्द्राकर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
रिपोर्टर– Md Yousuf Khan