कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं की सराहना की, मतदान कर्मियों एवं मतदाताओं से बातचीत कर व्यवस्थाओं का किया पड़ताल

[adsforwp id="60"]

बालोद–
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र कुमार यादव ने आज मतदान तिथि 17 नवंबर को जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संगवारी एवं आदर्श मतदान केंद्रों के साथ-साथ जिले के मतदान केंद्रों मेें किए गए बेहतरीन व्यवस्था की सराहना भी की। कलेक्टर श्री शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान मतदान कर्मी एवं मतदाताओं से बातचीत कर मतदान केंद्रों के व्यवस्थाओं का पड़ताल भी किया।
इस दौरान कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने आदर्श संगवारी मतदान केंद्र क्रमांक 79 झलमला में पहुँचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर श्री शर्मा ने मतदान अधिकारियों से मतदान केंद्र में अब तक हुए कुल मतदान एवं अन्य जरूरी व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने आदर्श मतदान केंद्र झलमला के बेहतरीन साज-सज्जा एवं अन्य व्यवस्थाओं की सराहना भी की। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने विधानसभा क्षेत्र संजारी बालोद के इको ग्रीन आदर्श मतदान क्रमांक 52 उत्तर लाटाबोड़ का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने पीठासीन अधिकारी एवं निर्वाचन अभिकर्ताओं से बातचीत कर मतदान केंद्र के व्यवस्थाओं के संबंध मंे जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने मतदान कंेद्र क्रमांक 163 ग्राम सांकरी एवं मतदान केंद्र क्रमांक 168 आदर्श संगवारी मतदान कंेद्र सिकोसा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आदर्श संगवारी मतदान कंेद्र सिकोसा में छत्तीसगढ़ी एवं ग्रामीण संस्कृति पर आधारित किए गए बेहतरीन साज-सज्जा की सराहना की। इस दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने मतदान केंद्रों में पहुँचे बुजुर्ग मतदाताओं से बातचीत कर उनका उत्साहवर्धन किया। श्री शर्मा ने मतदान केंद्र क्रमांक 77 आदर्श मतदान केंद्र शासकीय कन्या शाला डौण्डीलोहारा में मतदान करने पहुँची 81 वर्षीय बुुजुर्ग मतदाता जमुना बाई से बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना। श्री शर्मा ने कहा कि श्रीमती जमुना बाई का उम्र के इस पड़ाव में भी मतदान केंद्र में पहुँचकर मतदान करना वास्तव में काबिले-तारीफ है। उन्होंने श्रीमती जमुना बाई एवं मतदाताओं से बातचीत कर देश के लोकतंत्र के प्रति अटूट आस्था को सभी मतदाताओं के लिए पे्ररणा स्त्रोत बताया।
इस दौरान कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने मतदान केंद्र क्रमांक 80 डौण्डीलोहारा, मतदान केंद्र क्रमांक 98 चिल्हाटी का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके अलावा उन्होंने पाररास बालोद में स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 22 एवं 23 का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री शर्मा ने मतदान केंद्र मंे मतदान करने पहुँची लछनी बाई से बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना। उन्होंने मतदान कंेद्र क्रमांक पाररास में मतदाताओं के लिए छांव इत्यादि की व्यवस्था करने को कहा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]