देश की मशहूर गायिका नेहा सिह राठौर का भोजपूरी परिषद ने किया स्वागत

[adsforwp id="60"]

देश की मशहूर भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर का आगमन 15 नवम्बर को भिलाई के केम्प 1 भिलाई के बैकुठधाम् में हुआ। जिनका स्वागत छत्तीसगढ भोजपुरी परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष प्रभुनाथ बैठा , मनोज कुमार चौधरी( अध्यक्ष छत्तीसगढ़ रजक समाज कर्मचारी एवं व्यापारी कल्याण महासंघ ) एवं भोजपुरी परिषद के पदाधिकारियों द्वारा किया गया।उन्होंने भिलाई में अपनी प्रस्तुति दी। जिसमें उन्होंने शिक्षा बेरोजगारी महंगाई , वोट ,छठ, जैसे महत्पूर्ण में विषयों पर गाने गाये। लोगो में अच्छा सन्देश गया , आपने उद्बोधन में उन्होंने यह जिक्र किया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा छत्तीसगढ़ में छठ पूजा की अवकाश दिया जा रहा है। जो की एक ऐतिहासिक फैसला है ।शासन द्वारा जिसके लिए भोजपुरी समाज सदैव आभारी रहेंगे ।जिसकी चर्चा पूरे विश्व में होती है ।उन्होंने छठ पूजा में गए जाने वाले गाने गाए । कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ भोजपुरी परिषद के अध्यक्ष प्रभुनाथ बैठा सुभाष शर्मा मृत्युंजय भगत विश्वास पारस शर्मा शौकत अली रामप्रवेश बेटा जिया शिवपुरी प्रसाद मनोज कुमार चौधरी (युवा विंग) सहित अन्य जन उपस्थित थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]