



एक मध्यम वर्ग का युवा, जो निकल पड़े हैं लोगो की सेवा का जज्बा लिए लोगो को जागरूक करने, आखिर क्या है उनका उद्देश्य जो बन पड़ा स्वतंत्र उम्मीदवार, इस युवक की हो रही प्रशंसा, क्या जनमानस इन्हें बनायेगे अपना नेता , दिग्गजो के बीच इस जननायक को लोग कर रहे पहली पसंद,
पूरे भारत के इतिहास में पहली बार एक ऐसा उम्मीदवार जो बिना खर्चे के लड़ रहा चुनाव , दे रहे जागरूकता का संदेश।
चुनावी मैदान की चर्चा करें तो पाटन विधानसभा सबसे हॉट शीट कहा जाता है जँहा दिग्गज नेता चुनाव लड़ रहे है।
उसी क्रम में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में कांग्रेस से छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, भाजपा से ललित चन्द्राकर जो संगठन में अपनी अच्छी खासी पकड़ बनाये रखे हैं। साथ ही अन्य पार्टियों के नेताओ ने भी चुनावी समर में उतर अपने अपने प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं।
वंही इनके बीच एक मध्यम वर्ग के युवा ने संकल्पित भाव लेकर स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में , बिना खर्च के कैसे चुनाव हो सन्देश देने कमर कस मैदान में,
आइये जानते हैं कि उनका जीवन परिचय, संकल्प क्या है व वे किस उद्देश्य से चुनाव मैदान में है ।
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 63 से कलर ट्रे और ब्रश छाप के स्वतंत्र उम्मीदवार श्री नारद कुमार साहू एक मध्यम परिवार से है व पेशे से बढाई कार्य करते हैं, शिक्षित युवा है।
पूरे छत्तीसगढ़ के लिए साफ सुथरी चुनाव , बिना खर्चे का चुनाव कैसे कर सके इस ओर लोगो को जागरूक करने एक कदम बढ़ाते हुए स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं श्री नारद कुमार साहू का चुनाव चिन्ह कलर ट्रे और ब्रश छाप 12 नंबर पर अंकित है श्री साहू जी जिला दुर्ग के दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र क्रमांक 63 के ग्राम कुथरेल से निवासरत है उनका मानना है कि बिना खर्च के भी चुनाव लड़ा जा सकता है ।
उनके द्वारा लोगों को जागरूक करने हेतु एक जनजागरूकता पत्रिका का लेख किया गया है जिसमें उन्होंने फोकस करते हुए कहा..
जागरूकता ,तस्वीर बना दिया है रंग भरने की है भारी ,
…..
अपने इस पत्रिका के माध्यम से आम मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया है नारद कुमार साहू जी ग्राम कुथरेल में ही रहकर फर्नीचर कार्य करते हैं वह वही कार्य उनकी परिवार के पालन पोषण का माध्यम है पिछले कई वर्षों से वे सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े रहे व सामाज सेवा का कार्य करते रहे हैं अभी वर्तमान में वह सारे पदों से निवृत्त है व छत्तीसगढ़ के राजनीतिक परिवेश को लेकर चिंतित है।
राजनीति व भ्र्ष्टाचार के चलते लोगो को हो रहे परेशानी व उनके समस्याओं के प्रति संवेदना को समझ कर उनके समस्याओं के समाधान के लिए छत्तीसगढ़ वासियों के सहयोग एवं सेवा करने के उद्देश्य से आज वे स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में नारद साहू जी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं।
उनका मानना है की चुनाव में लाखों करोड़ों रुपए फिजूल में बहा दिए जाते हैं जो उचित नहीं है ।
वही पैसा अगर बचाकर जनता के कार्य के लिए खर्च किया जाए तो बहुत से कार्य कराये जा सकते हैं जिससे बहुत सारी समस्याओं का निदान आसानी से हो सकता है श्री नाराज साहू जी ने बताया की कैसे आज छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार जमाखोरी करप्शन सट्टा जुआ अवैध शराब बढ़ चुके हैं इस पर कोई लगाम नहीं है जिससे गरीब वर्ग परेशान है।
ऑफिस कार्यालय में छोटे-छोटे कामों के लिए आम आदमी को चक्कर काटने पड़ते हैं फिर भी सहजता से कोई कार्य नहीं हो रहा आखिर कब तक ऐसा चलता रहेगा क्या यह राजनीतिक खेल सिर्फ बड़े उद्योगपतियों व राजनीतिक व्यक्तियों के लिए है।
आम मतदाता अपने वोट का प्रयोग कर अपने लिए एक सही मुखिया का चुनाव करने के लिए करता है लेकिन वही व्यक्ति मतदाताओं के मत का लाभ प्रकार जब सत्ता में बैठ जाता है तो सत्ता के लो लाभ में आम मतदाताओं के सेवा करना भूल जाता है।
श्री साहू जी ने कहा की सत्ता के लोभी राजनेता घोषणा करते हैं और अपने किए वादे को भूल जाते हैं इसलिए हम सभी को आम मतदाताओं को हो रही भ्रष्टाचारों को रोकने का एक प्रयास करना चाहिए और यह प्रयास हम सब मिलकर जरूर करें ऐसे लोगों को ही मतदान करें जो अपने को उसे क्षेत्र का मलिक ना समझे बल्कि सेवक समझे श्री साहू जी ने अपने पत्रिका के माध्यम से लोगों को कहा है की ऐसी किसी भी घोषणा व वादों पर आकर अपना अमूल्य मत बिल्कुल ना करें जिससे बाद में पछताना पड़े ऐसे ही लोगों को मतदान करें जो अपने क्षेत्र को अपना समझे वह स्वयं अपने को मलिक ना समझे ।
आम मतदाताओं से अपील है की चुनाव की प्रक्रिया में लाखों करोड़ों रुपए बर्बाद करने वाले लोगों से दूरी बनाए रखें चुनाव आते ही राजनीतिक लोग नेता बनने के लिए जो भी हथकंडे अपनाते हैं उनसे बचकर रहे व गरीब किसान साथियों को दलालों से बचकर रहने की कोशिश अवश्य करें ।
श्री नारद साहू जी ने कहा की कोई भी व्यक्ति अपना अमूल्य वोट किसी जाति समाज, जान पहचान , दोस्ती यारी ,व रिश्तेदारी के चलते बिल्कुल भी ना करें एक अच्छे व सेवा भाव से जन सेवा करने वाले व्यक्ति का चुनाव करें व उन्हीं को अपना अमूल्य वोट वोट करें…..
क्योंकि यही जागरूकता का समय है…. तस्वीर बना दिया है रंग भरने की है बारी …..
चुनावी पोस्ट पर तस्वीर तो बन चुका है बस आप मतदाता उसमें किन रंगों का प्रयोग कर तस्वीर बनाते हैं वह आपके ऊपर है जिससे तस्वीर साफ सुथरी व स्वच्छ बने
इस प्रकार से चुनाव भी तस्वीर की भांति है इसलिए साफ सुथरी चुनाव करें।
श्री साहू जी ने आम मतदाताओं से अपील किया है की वह भी दूर ग्रामीण क्षेत्र क्रमांक 63 से स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं वह उनके द्वारा संकल्प लेकर आम मतदाताओं के इच्छा अनुरूप बिना खर्च के चुनाव लड़ रहे हैं
व यह उनके लिए एक संघर्ष है दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र से कांग्रेस बीजेपी व अन्य राजनीतिक दलों से दिग्गज चुनावी मैदान में उतरे हैं उनके बीच में एक मध्यम वर्ग से बढाई का काम करने वाला व्यक्ति जो की बिना खर्चों के चुनाव लड़ने मैदान में उतरे हैं।
उनका मानना है फिजूल खर्ची ना करके वही लाखों करोड़ रूपया अगर उसी जनता के पीछे खर्च किया जाए तो बहुत सारी समस्याओं का निदान किया जा सकता है श्री साहू जी ने पत्रिका के माध्यम से जनमानस को एक संदेश देने का प्रयास किया है वह इस संदेश के माध्यम से चुनाव लड़ने मैदान में उतरे हैं वह उन्हें पूरा विश्वास है कि उनके इस पत्रिका को पढ़ने के बाद आम मतदाता युवा भाई-बहन इस तरफ गहन चिंतन कर जागरूक होंगे व फिजूल खर्ची चुनावी लोभ लुभावने वादे को छोड़कर एक साफ सुथरी चुनाव कर सहयोग करेंगे।




जिससे जनता को सही सेवक मिलेगा श्री साहू जी ने कहा कि अगर जनता उन्हें एक मौका देती है व अपने मतों का उपयोग कर उन्हें वोट कर आशीर्वाद देती है विधायक बना देता है तो तो वह पूरी निष्ठा पूर्वक आम जन्मानस व समाज सेवा को शिरोधार्य करते हुए पूरी प्राथमिकता के साथ कार्य करेंगे।
व किसी प्रकार के शासकीय वाहन, शासकीय भवनो ,संसाधनों का उपयोग नहीं करेंगे वह स्वयं के खर्चे पर आम मतदाताओं के गांव में हर माह दो गांव जाकर उनकी समस्या सुनेंगे।
व शासन के योजनाओं के व उनके अंतर्गत उनका तुरंत निदान करने तत्पर रहेंगे।
नारद साहू जी ने अपील करते हुए कहा कि मैं एक मध्यम वर्ग से हुआ बढाई का कार्य करता हूं मुझे आम जनमानस के पीड़ा व उनके गरीबी का एहसास है उनके समस्याओं को समझता हूं चूंकि मैं भी उनके बीच से ही हू।अगर जनता आम मतदाता मुझे अपना वोट कर मुझे आशीर्वाद प्रदान करती है तो मैं उनके सेवा के लिए सदैव तत्पर रहूंगा ।
उनसे निवेदन करना चाहता हूं कि बड़े उद्योगपतियों राजनेताओं के लोग भवन वादों पर बड़े खर्चों के प्रभाव में व बहकावे में ना आये तथा सही व्यक्ति का चुनाव करें जो अपने को मालिक नहीं जनता का सेवक समझे ।इसलिए जागरूक बने सही व्यक्ति का चुनाव करें क्योंकि *जागरूकता तस्वीर बना दिया है बस रंग भरने की है बाकी* आज जनता शिक्षित व समझदार हैं, हमारे युवा साथी राज्य व देश के हालात से वाकिफ हैं उन्हें पता है कि झूठे लोभ लुभावने वायदे देकर चुनाव जीतने वाले जितने के बाद जनता के प्रति क्या भाव रखते हैं, इसलिए इसबार जनता व युवा साथी अपना वोट सोच समझकर सही व्यक्ति को करेंगे, जिससे साफ सुथरी व बिना खर्चे के सही मतदान कर सन्देश देंगे व अपना सही व योग्य मुखिया चुनेंगे–मुझे जनमानस पर विश्वास
इन्हीं शुभकामनाओं के साथ आपका अपना स्वतंत्र उम्मीदवार जनसेवक नारद कुमार साहू दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 63 ग्राम कुथरेल जिला दुर्ग छत्तीसगढ़